दिल्ली से दुखद खबर है कि पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के समीप एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई है। विभिन्न स्रोतों से मिल रही ख़बरों के अनुसार इस हादसे में अब तक 26 लोगों की जान चली गई है अभी और डेड बॉडीज निकलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग की सूचना शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर मिली थी। जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियों को फौरन मौके पर भेजी गया।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के हवाले से, दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसका इस्तेमाल कमर्शियल पर्पज के लिए किया जाता था। पुलिस के अनुसार, आग पहले बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी। इस पर सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी का कार्यालय है। फिर यह ऊपर की मंजिलों में भी फैल गई।
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंंद केजरीवाल ने इस घटना का दुखद करार दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं। मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं। हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। भगवान सब का भला करे।