बीजेपी हाईकमान ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए डॉ कल्पना सैनी का नाम तय किया गया है। आज बीजेपी हाईकमान में अलग-अलग राज्यों के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसमें उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी के नाम पर मुहर लगाई गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा से दावेदारों के नाम का पैनल मांगा था। भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रत्याशी के लिए डा कल्पना सैनी के नाम पर मुहर लगी। बता दें कि उत्तराखंड से राज्यसभा की तीन सीटों में से वर्तमान में दो भाजपा के पास हैं। रिक्त हो रही तीसरी सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के प्रदीप टम्टा कर रहे हैं। इस सीट के लिए 10 जून को चुनाव होना है।