अगर आप को बैंक संबंधी काम है तो तुरंत निपटा लीजिये, अगस्त के महीने में अलग-अलग राज्यों में 13 दिन त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है।आप अपने राज्य की छुट्टी को चेक कर उस मुताबिक बैंक जाने का प्लान बनाएं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने के लिए बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने (दूसरे/चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर) कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) , रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022), जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) समेत कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। इसके अलावा हर बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है और रविवार के साप्ताहिक अवकाश की वजह से अगस्त महीने में लंबी छुट्टी आ सकती हैं।
बता दें कि ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी। RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है।
देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट – (Bank Holidays List in August 2022)
1 अगस्त: द्रुपका शे-जी त्योहार (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।)
7 अगस्त: 2022-पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
8 अगस्त: मुहर्रम (Muharram) ( केवल Jammu और Kashmir के बैंक रहेंगे)
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)
13 अगस्त:-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)
14 अगस्त:-रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी
18 अगस्त: जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)
1 अगस्त: द्रुपका शे-जी त्योहार (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।)
7 अगस्त: 2022-पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
8 अगस्त: मुहर्रम (Muharram) ( केवल Jammu और Kashmir के बैंक रहेंगे)
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)
13 अगस्त:-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)
14 अगस्त:-रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी
18 अगस्त: जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)