देश में बुलडोजर लगातार सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और दिल्ली के बाद अब ‘बुलडोजर फीवर’ गुजरात में भी पहुंच गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं। आज सुबह बोरिस जॉनसन अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान वह हलोल के JCB फैक्ट्री में गए और बोरिस जॉनसन वहां एक JCB पर चढ़ गए और उन्होंने इसकी सवारी की जिसके बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। बोरिस जॉनसन की बुल्डोजर पर बैठे हुए तस्वीर सामने आते ही इस पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं।
देखिये JCB से लटके ब्रिटिश प्रधानमंत्री की फोटो पर लोग कई मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं-

