नेपाल विमान हादसे से ठीक पहले का हैरतअंगेज वीडियो- 68 यात्रियों की मौत

Spread the love

 

पड़ोसी देश नेपाल से आज एक दुखद खबर सामने आई है। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान यति एयरलाइन्स का ATR-72 एक विमान हादसे का शिकार हुआ है। यति एयरलाइंस  में 72 लोग मौजूद थे। इस हादसे में अब तक 68 शव बाहर निकाले गए हैं। विमान के मलबे से दो लोगों को जीवित भी निकाला गया है। विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे। विमान में नेपाल के 53, रूस के चार, कोरिया के दो और आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक-एक यात्री सवार थे।

सोशल मीडिया में वीडियो शेयर किया जा रहें हैं, जिनमे ये दावा  किया जा रहा है की ये इसी घटना से जुड़े वीडियो हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में हादसे के पहले विमान घनी आबादी वाले इलाके में कम ऊंचाई पर उड़ता दिखाई देता है और फिर तेज़ी से नीचे आते नज़र आता है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा था कि 72 सीटों वाला एक यात्री विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास क्रैश हो गया है…

 

अधिकारियों के मुताबिक विमान में लगी आग को अब लगभग बुझा लिया गया है

 

 


Spread the love