चारधाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। राज्य सरकार भी यात्रा को लेकर अपनी तैयारियों को लेकर अनेकों दावे कर रहा है। लेकिन इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को जेबें थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी, दरअसल, संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने 5 फीसदी किराया बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत संचालित होने वाली 7 परिवहन कंपनियों की बैठक मंगलवार को जीएमओयू ऋषिकेश कार्यालय में आहूत की गई। उपस्थित सभी कंपनियों के पदाधिकारियों ने वर्तमान हालात, महंगाई, टैक्स आदि में वृद्धि को देखते हुए यात्रा बस के किराया में पांच प्रतिशत वृद्धि करने पर निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि महंगाई का असर वाहनों के खर्चों पर भी पड़ा है। उनका कहना है की पिछले साल यात्रा किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। बस मालिकों को यात्रा में वाहन संचालित करना नुकसान का सौदा साबित हो रहा है। 5 प्रतिशत वृद्धि होने के पश्चात चार धाम किराया प्रति व्यक्ति किराया 3839 रुपये हो जायेगा जबकि वर्तमान में किराया 3750 रुपये यात्री है।
5 फ़ीसदी बढ़ोत्तरी के बाद यह होगा चारधाम यात्रा का किराया —–
एक धाम 1480 रुपिए से 1554 रुपिए
दो धाम 2180 रुपिए से 2289 रुपिए
तीन धाम 3375 रुपिए से 3544 रुपिए
चार धाम 3750 रुपिए से 3938 रुपिए