ख़त्म हुआ इंतज़ार, सीबीएसई 10वीं के नतीजे जारी

Spread the love

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है कि सीबीएसई ने आज रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10वीं के रिजल्ट में देहरादून रीजन के 90.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं में देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा कि छात्रों के बीच अस्वास्थ्यकर प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, सीबीएसई द्वारा कोई योग्यता सूची घोषित नहीं की जा रही है। रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर मिलेगा।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म हो चुका है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज, 12 मई को जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का प्रयोग करना होगा। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। दिल्ली से कुल 338084 छात्रों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 333427 बच्चों ने परीक्षा दी। वहीं सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 295340 बच्चे पास हुए हैं, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 87.31% और लड़कियों का पास प्रतिशत 90% रहा है। कुल पास प्रतिशत की बात करें तो यह 88.58 प्रतिशत रहा है।

रिजल्ट देखना चाहते हैं तो FOLLOW करें –

1-छात्र सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
2-होमपेज पर रिजल्ट्स सेक्शन पर क्लिक करें।
3-इसके बाद Secondary School Certificate Examination (Class X) Results 2023 लिंक पर क्लिक         करें।
4-अब छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा।
5-रोल नंबर दर्ज करते ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
जिसे छात्र चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।


Spread the love