चारधाम यात्रा की योजना बना रहे हैं तो जान लें मौसम का अपडेट, 25 जून से बारिश में तेजी

Our News, Your Views

अगर आप भी चारधाम यात्रा की योजना बना रहे हैं तो जान लें की आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है और उसी अनुसार आप अपना प्लान बांयें तो बेहतर रहेगा। चारों धामों का मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 25 जून तक बारिश और तेज हवाओं का ओरेंगे अलर्ट जारी किया है। वहीं अनुमान लगाया गया है की 25 जून के बाद बारिश में और तेजी आएगी। वहीं नदी किनारे रहने वालों और यात्रा पर आने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है।

उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वालों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड में मौसम बदल गया है, बीती रात से तेज हवाओं के साथ-साथ तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से 22 जून को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश, गर्जन और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 25 जून को पूरी तरह से मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएगा।

ऐसे में अगर आप चारधाम यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। मौसम विभाग ने यात्रा को लेकर भी अपडेट जारी किया है। यात्रियों से अपील की गयी है की यात्रा पर जाने से पहले उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अपडेट जरूर ले लें।

मौसम विभाग ने प्रदेश में 25 जून तक बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अनुमान लगाया गया है की 25 जून के बाद बारिश में और तेजी आएगी। जिससे साफ़ है की केदारनाथ- बद्रीनाथ, गंगोत्री- यमुनोत्री चार धाम रुट पर तीर्थ यात्रियों की मुश्किलों में इजाफा होगा। मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की 24- 25 जून तक बारिश प्रदेश के सभी जिलों को कवर कर लेगी। यह प्रदेश में मानसून के पहुंचने का अनुमानित समय भी है। नॉर्थ वेस्ट मानसून महाराष्ट्र के पास है ,वहीँ साउथ वेस्ट मानसून के अगले दो से तीन दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुँचने का अनुमान है।


Our News, Your Views