श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इन विभागों में कुल 122 पद किए गए सृजित, आदेश जारी..

Spread the love

उत्तराखंड शासन ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 364 पदों के सृजन के आदेश जारी किए हैं। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान श्रीनगर गढ़वाल में एमएनसी के मानक अनुसार 150 एमबीबीएस सीटों के संचालन तथा पीजी पाठ्यक्रम के साथ टीचिंग चिकित्सालय के संचालन हेतु 30% अतिरिक्त संकाय सदस्यों के पद सृजन की आवश्यकता होने के दृष्टिगत कुल 122 अतिरिक्त पदों का सृजन 28 फरवरी 2022 तक बशर्ते कि उक्त पद इससे पूर्व बिना किसी सूचना के समाप्त न कर दिए जाएं अर्जित किए जाने की राज्यपाल ने शहर से स्वीकृति प्रदान की है।

एनॉटमी विभाग में प्रोफेसर 1, असिस्टेंट प्रोफेसर 2, ट्यूटर/डेमोन्स्ट्रेटर रेजीडेंट 01, पद सृजित किए गए हैं। फिजियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर 01, एसोसिएट 01, असिस्टेंट प्रोफेसर 02 पद सृजित किए गए हैं। बॉयोकैमिस्ट्री विभाग में प्रोफेसर 01, एसोसिएट प्रोफेसर 01, असिस्टेंट प्रोफेसर 02 पद सृजित किए गए हैं। पैथोलॉजी विभाग में प्रोफेसर 1, एसोसिएट प्रोफेसर 01, असिस्टेंट प्रोफेसर 2, ट्यूटर/डेमोन्स्ट्रेटर सीनियर रेजीडेंट 2, ब्लड बैंक में एसोसिएट प्रोफेसर 01, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में प्रोफेसर 1, एसोसिएट प्रोफेसर एक असिस्टेंट प्रोफेसर दो, माइक्रोबायोलॉजिस्ट/ असिस्टेंट प्रोफेसर 01, रिसर्च साइंटिस्ट 02, ट्यूटर/डेमोन्स्ट्रेटर सीनियर रेजीडेंट 01, फॉर्माकोलॉजी विभाग में प्रोफेसर 01, एसोसिएट प्रोफेसर 1, असिस्टेंट प्रोफेसर 02, ट्यूटर/डेमोन्स्ट्रेटर सीनियर रेजीडेंट 2 पद सृजित किए गए हैं। फॉरेंसिक मेडिसिन में एसोसिएट प्रोफेसर 1, असिस्टेंट प्रोफेसर 02, ट्यूटर/डेमोन्स्ट्रेटर/सीनियर रेजीडेंट 01, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर 01, एसोसिएट प्रोफेसर 01, असिस्टेंट प्रोफेसर 01, रूरल ट्रैनिंग हैल्थ सेंटर में मेडिकल ऑफिसर फॉर हैल्थ सेंटर 01, अर्बन ट्रैनिंग हैल्थ सेंटर में मेडिकल ऑफिसर फॉर हैल्थ सेंटर में 01, जनरल मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर 1, एसोसिएट प्रोफेसर 02, असिस्टेंट प्रोफेसर 07, सीनियर रेजीडेंट 04, रेस्पीरेट्री मेडिसिन (टी. बी. एंड चेस्ट) एसोसिएट प्रोफेसर 01, असिस्टेंट प्रोफेसर 01, डर्मेटोलॉजी में एसोसिएट प्रोफेसर 01, असिस्टेंट प्रोफेसर 01, साइक्रेटी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर 01, असिस्टेंट प्रोफेसर 01, पद सृजित किए गए हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *