“आम आदमी पार्टी उत्तराखंड” में पार्टी संगठन और अन्य सभी प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी भंग, नए सिरे से होगा गठन

Our News, Your Views

आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उत्तराखंड में पार्टी संगठन और अन्य सभी प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। पार्टी नए सिरे से संगठन और प्रकोष्ठों का गठन करेगी। जल्द ही पार्टी नए अध्यक्ष का एलान करेगी।

प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। आप नेता दिनेश मोहनिया ने कहा कि नए संगठन निर्माण के साथ ही अन्य सभी इकाईयों का जल्द गठन कर पार्टी को मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने ट्वीट में कहा कि “आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उत्तराखंड के संगठन व सभी प्रकोष्ठ की इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। संगठन का जल्द पुननिर्माण होगा। कहा कि आप की काम की राजनीति को उत्तराखंड के घर-घर तक लेकर जाने का लक्ष्य रखा जाएगा। आप जनता के हक के लिए लड़ती रही है, लड़ेगी और जीतेगी”

गौरतलब है कि खुद को उत्तराखंड की सियासत में तीसरा विकल्प बताकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई।आम आदमी पार्टी के मुख्‍यमंत्री चेहरा रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव में ताल ठोकी थी। लेकिन इस सीट से कोठियाल चुनाव हार गए।कर्नल अजय कोठियाल तीसरे नंबर पर रहे थे।

Our News, Your Views