सड़कों से हटाए जाएंगे सभी टोल प्लाजा, नई तकनीक से होगी वसूली

Spread the love

अगर आप टोल प्लाजाओं (toll plaza) पर टैक्स (toll tax) देते-देते परेशान हो गए हो तो हम आपको लिए ए​क बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। आने वाले महीनों में जल्द ही देशभर के तमाम राजमार्गों ( national highways ) से टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे।
केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि जल्द ही पूरे देश से टोल प्‍लाजा खत्म (No Toll Plaza) कर दिए जायेंगे। केंद्र सरकार देशभर में टोल प्लाजा ख़त्म करने की योजना बना रही है। इस योजना को अमल में लाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी के मुताबिक सरकार सरकार भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा को हटाने की योजना के साथ आगे बढ़ रही है।

केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने बताया कि इसके लिए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए जायेंगे। ये कैमरे अपने आप ही वाहन की नंबर प्लेट को रीड करेंगे और वाहन के मालिक के अकॉउंट से टोल कट जायेगा। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है और इसे सुविधाजनक बनाने के लिए कानूनी संशोधन पर भी काम किया जा रहा है।

केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने बताया, “हम इस योजना का पायलट भी कर रहे हैं । हालांकि, एक परेशानी है कि कानून के तहत टोल प्लाजा को छोड़ देने वाले और टोल भुगतान न करने वाले वाहन मालिक को सजा देने का कोई प्रावधान नहीं है। हमें उस प्रावधान को कानून के दायरे में लाने की जरूरत है। हम उन कारों के लिए एक प्रावधान ला सकते हैं जिनमें ये नंबर प्लेट नहीं हैं, उन्हें एक तय वक्त के भीतर नंबर प्लेट लगाने के लिए कहा जाएगा। हमें इसके लिए एक विधेयक लाना होगा ”

उन्होंने यह भी बताया कि अब टोल प्लाजा की जगह स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरों पर निर्भर है, जो वाहन नंबर प्लेट पढ़ेंगे और वाहन मालिकों के लिंक किए गए बैंक खातों से स्वचालित रूप से टोल काट लेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का एक पायलट चल रहा है और इस बदलाव को सुविधाजनक बनाने के लिए कानूनी संशोधन भी किए जा रहे हैं।

बता दें कि अभी टोल प्‍लाजा पर लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। इस तकनीक के लागू होने के बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि जाम से निजात मिलने लगेगी।

Spread the love