अमित शाह का उत्तराखंड दौरा स्थगित, बदलती सुरक्षा स्थिति बनी वजह | BJP ने दी जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को आएंगे उत्तराखंड, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे भाग, श्रीअन्न महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे
Our News, Your Views

देहरादून, 23 अप्रैल 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड दौरा अब फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अमित शाह 26 अप्रैल को देहरादून पहुंचने वाले थे, लेकिन देश की वर्तमान सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। भट्ट ने बताया कि “विशेष परिस्थितियों” के कारण यह दौरा टाल दिया गया है। उसी दिन अमित शाह के आगमन को लेकर पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक भी चल रही थी, जिसकी अध्यक्षता खुद महेंद्र भट्ट कर रहे थे।

बैठक में शामिल प्रमुख नेता:

  • गणेश जोशी (कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार)

  • अजेय कुमार (प्रदेश महामंत्री, संगठन)

  • प्रेमचंद अग्रवाल (पूर्व मंत्री)

  • और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता

आतंकी हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा समीक्षा

सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पहलगांव क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा तेज कर दी है। इसी क्रम में अमित शाह को कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा बैठकों में शामिल होना पड़ रहा है, जिससे उनका उत्तराखंड दौरा फिलहाल संभव नहीं हो पाया।

जल्द घोषित हो सकती है नई तारीख

भाजपा सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि परिस्थितियों के सामान्य होने के बाद नई तिथि की घोषणा की जा सकती है। इस बदलाव के बावजूद भाजपा संगठन और कार्यकर्ता आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों में पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं।


Our News, Your Views