यूक्रेन से भारतियों के लिए एक दुखद ख़बर आयी है। यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। भारत ने यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि छात्र का नाम नवीन कुमार है और वह कर्नाटक के रहने वाले थे।
भारत ने यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी एक ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है ” गहरे दुःख के साथ हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं कि खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी है। वे बताते हैं कि “मंत्रालय परिजनों से संपर्क में है” और उन्होंने परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट भी की है।
One thought on “यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने की स्टूडेंट की मौत की पुष्टि”