और कांप उठी धरती- उत्तराखंड में भूकंप के झटके

Our News, Your Views

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट ( earthquake in uttarkashi ) में शनिवार शाम करीब 4.52 बजे पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बडकोट यमुनोत्री घाटी के अलावा पुरोला में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए।

उत्तरकाशी जिले की युमनाघाटी से लेकर बड़कोट और पुरोला से यमुनोत्री तक भूकंप से झटके महसूस किये गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है। वहीं, अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लोगों को कहना है कि भूकंप भले ही क्षणिक भर का था, लेकिन भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी हमेशा से ही भूकंप के अति संवेदनशील जोन में रहा है। उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन चार और पांच में आता है। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें तो इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं। ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं।

Our News, Your Views