अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का एलान, उत्तराखंड पुलिस अलर्ट चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

Spread the love

अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार प्रसारित हो रहे भारत बंद के संदेशों को लेकर उत्तराखंड पुलिस सतर्क है। भारत बंद के एलान के चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन ने प्रदेशभर में सवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बड़ा दी है। प्रमुख तौर पर रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों के प्रभारियों को सजग रहने के निर्देश जारी किये हैं।

गौरतलब है की सेना में भर्ती की योजना अग्निपथ को लेकर देशभर में युवाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है, इसे लेकर प्रदेश में भी युवा इस योजना का मुखर होकर विरोध करते दिखाई दे रहे हैं। योजना के विरोध में आज 20 जून को चंपावत में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन की पुलिस ने इजाजत नहीं दी है। उधर, अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में रेलवे स्टेेशनों पर हो आंदोलन और आगजनी की घटना को देखते हुए योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के जवानों को तैनात कर दिया गया है। स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी कर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है।

ख़बरों के अनुसार रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रेलवे लाइनों एवं ट्रैक पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रेलवे पुलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि नारसन कस्बे और कई गांवों में सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैग मार्च निकाला गया है। युवाओं से अपील की जा रही है कि वह प्रदर्शन न करें।

https://themountainstories.com/uttarakhand-started-getting-scorched-by-the-fire-of-agneepath-recruitment-scheme-youth-created-ruckus-in-haldwani-watch-video/7254/

 


Spread the love