राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने राज्य के लिए एक और बड़ा प्रयास किया है, उन्होंने आज केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर उत्तराखंड के लिए प्रतिष्ठित एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया) पुणे, के परिसर की सैद्धांतिक मंजूरी दिलवाई है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है, मित्रों आपके साथ एक सुखद सूचना साझा करना चाहूंगा आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी के साथ भेंट में उत्तराखंड के लिए प्रतिष्ठित एफटीआईआई ( फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ) पुणे, के सेंटर हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई। मुझे आशा है इस संस्थान के माध्यम से हमारे राज्य की मेधावी प्रतिभाओं को तराशने और निखरने का अवसर प्राप्त होगा।