उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए एक और सफलता, दुबई के विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ 11925 करोड़ रुपये के निवेश करार पर हस्ताक्षर

Our News, Your Views

उत्तराखंड में दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में अधिक से अधिक निवेशकों की भागीदारी के लिए दुबई और अबू धाबी पहुंचे सीएम धामी की कोशिश तब परवान चढ़ती दिखने लगी जब धामी की उपस्थिति में विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ 11925 करोड़ रुपये के निवेश करार पर हस्ताक्षर किए गए। सीएम धामी ने उद्योग घरानों को आगामी आठ व नौ दिसंबर को राजधानी देहारादून मे आयोजित होने वाली समिट के लिए आमंत्रित किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए तीन दिवसीय यूएई दौरे पर हैं, दुबई में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ 11925 करोड़ रुपये के निवेश करार पर हस्ताक्षर किए गए।

इसमें बायोटेक एवं हयात इंडिया के साथ 2000 करोड़, कर्मिला न्यूट्रिशन टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ 950 करोड़, जीटीसी ग्रुप के साथ 800 करोड़, फ्लो कंग्लोमेरेट समूह के साथ रियल एस्टेट एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के लिए 500 करोड़, एक्सले ग्रुप के साथ विनिर्माण क्षेत्र में 700 करोड़, और शरफ लॉजिस्टिक के साथ 500 करोड़ का निवेश करार किया गया। इसके साथ ही खमास हॉस्पिटैलिटी के साथ 2000 करोड़, रामी होटल्स के साथ 2000 करोड़, हार्ट ट्रेवल्स के साथ 1000 करोड़, कांसेप्ट ब्रांड के साथ 500 करोड़, माई परफ्यूम के साथ 250 करोड़, द ब्रिस्टल होटल के साथ 300 करोड़, अरब एंड इंडियन स्पाइसेस के साथ 50 करोड़, मेडी क्यू के साथ 250 करोड़, नीलगिरी ट्रेडिंग के साथ 25 करोड़ और टीएमसी शिपिंग के साथ 100 करोड़ के करार पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी दुबई में हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान दुबई के अबू धाबी में बीएपीएस द्वारा निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का दौरा भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से और अधिक मजबूत हुए हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। संयुक्त अरब अमीरात में काफी संख्या में प्रवासी भारतीय कार्यरत है। उत्तराखंड भी अपने शहरों का सुनियोजित विकास और नए शहरों की स्थापना के लिए आपके साथ सहयोग का इच्छुक है, जिससे इस क्षेत्र में आपकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सके।

गौर हो कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक लगभग 40 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हो चुका है। लंदन, बर्मिंघम और दिल्ली में हुए रोड शो में निवेशकों के साथ निवेश पर करार किया गया। सरकार ने निवेशक सम्मेलन के लिए 2.50 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है।


Our News, Your Views