एशिया कप 2025 की शुरुआत आज, अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होगा पहला मुकाबला

Our News, Your Views

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का धमाकेदार आगाज आज से हो रहा है। इस प्रतिष्ठित टी20 फॉर्मेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहा है, जहां एशिया कप के 17वें संस्करण की शुरुआत 9 सितंबर, मंगलवार को अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होगी। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना हांगकांग से होगा। यह मुकाबला भारत समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा।

ग्रुप ए में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की टीमें हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

पिच और मौसम का हाल

अबू धाबी की पिच को स्पिनर्स के लिए कम मददगार माना जा रहा है, लेकिन अफगानिस्तान को अपनी स्पिनर यानि राशिद खान की मजबूत पेश अटैक लाइनअप का पूरा फायदा मिल सकता है। शाम के समय यहां का मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा, जिससे खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी असर पड़ने की संभावना है। इस मैदान पर अफगानिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 11 मुकाबले जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है। उल्लेखनीय है कि 2015 में हांगकांग के खिलाफ एकमात्र हार दर्ज की थी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान:
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।

हांगकांग:
अंशुमन रथ, जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, मैथ्यू कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एहसान खान, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, नसरुल्ला राणा, आयुष शुक्ला।

अगले मुकाबले की तैयारी

एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम का सामना UAE से होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी, ताकि प्रतियोगिता में पहले ही मैच से दबदबा बना सके।

यह टूर्नामेंट एशियाई क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक साबित होने वाला है, जहां हर टीम जीत की ताल में होगी और खिताब पर कब्जा करने की कोशिश करेगी।


Our News, Your Views