उत्तराखंड से अब दूर नहीं अयोध्या धाम; सीएम पुष्कर धामी ने शुरू कराई स्पेशल बस, ये है रूट, टाइम टेबल और किराया

Our News, Your Views

प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने मंगलवार को देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा आरंभ कर दी। आईएसबीटी पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद बस को रवाना किया गया।यह बस रोजाना पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे दून से चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे अयोध्या पहुंचेगी। बस का दून से अयोध्या तक का किराया 1095 रुपये प्रति यात्री रखा गया है। बस एक तरफ से 754 किमी दूरी तय करेगी। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत बस पर दो चालक नियुक्त किए गए हैं।

22 जनवरी को विराजेंगे श्रीराम

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामोत्सव से पूर्व प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश के अलग-अलग बस अड्डों से अयोध्या के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की सीधी बस सेवा संचालित करने की मांग की थी।

सीएम धामी ने दिए थे आदेश

वर्तमान में देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार से कोई सीधी बस सेवा अयोध्या के लिए नहीं थी। परिवहन निगम की बसें केवल लखनऊ व कानपुर तक संचालित होती हैं। इस मार्ग पर ट्रेन की सीधी सेवा भी नहीं है। ऐसे में चार दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने परिवहन सचिव को अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए थे।

इसी क्रम में पहले हल्द्वानी से बस सेवा शुरू की गई और अब मंगलवार को देहरादून से बस सेवा का शुभारंभ किया गया। अयोध्या से यह बस दोपहर तीन बजे वापस चलकर अगले दिन सुबह नौ बजे देहरादून पहुंचेगी।

ये है बस का रूट

मंगलवार को परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता व ग्रामीण डिपो की सहायक महाप्रबंधक पूजा केहरा ने पूजा-अर्चना के बाद बस को रवाना किया। यह बस हरिद्वार, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी होकर अयोध्या पहुंचेगी। परिवहन निगम आज यानी बुधवार से ऋषिकेश-हरिद्वार से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर रहा है। हरिद्वार डिपो की यह बस ऋषिकेश बस अड्डे से शाम सात बजे, जबकि हरिद्वार से रात साढ़े आठ बजे निकलेगी। अगले दिन दोपहर साढ़े 12 बजे बस अयोध्या पहुंचेगी और उसी शाम साढ़े पांच बजे वापसी करेगी।

सीएम धामी ने श्री राम के नाम पर दी सौगात

“अयोध्या में भगवान श्रीराम के नूतन बाल रूप विग्रह के भव्य श्रीराम मंदिर में विराजमान होने की तिथि तय होने के बाद से ही देवभूमि में उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन को लालायित हैं। इसे देखते हुए सरकार ने राज्य के प्रमुख नगरों से बस सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से बस सेवाओं में बढ़ोतरी भी की जाएगी” -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

दून से गई बस में गए 16 यात्री

अयोध्या के लिए गई बस में पहले दिन देहरादून आईएसबीटी से 16 यात्री सवार हुए। इनमें छह यात्री अयोध्या और 10 यात्री बरेली के थे। परिवहन निगम अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार से भी इस बस में आठ यात्री अयोध्या के लिए सवार हुए, जबकि शेष यात्री मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व बाराबंकी के रहे।


Our News, Your Views