आज लगेगा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, 50 हजार भक्तों के पहुंचने की संभावना, जाने क्या रहेगा रूट प्लान

Our News, Your Views

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चार नवंबर शनिवार को लगने वाला धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार अब दून के परेड ग्राउंड के पास खेल मैदान में लगेगा। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में अनुमति को लेकर क्लीयरेंस नहीं मिलने और सुरक्षा कारणों के चलते आयोजन स्थल में बदलाव करना पड़ा। परेड ग्राउंड खेल मैदान में दरबार लगाने के लिए खेल निदेशालय से अनुमति मिल गई है। वहीं, शुक्रवार को हवन पूजा के साथ तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

बता दें कि राजधानी दून में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पहली बार दिव्य दरबार लगाया जा रहा है। श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम को रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में कराया जा रहा था, लेकिन बृहस्पतिवार को रायपुर से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक निवृत्ति यादव ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए रायपुर के स्टेडियम के बजाय अब कार्यक्रम दून के परेड ग्राउंड के पास खेल मैदान में

दरबार में 40 से 50 हजार भक्तों के पहुंचने की संभावना है। चार नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री का दरबार पांच बजे से शुरू होकर रात दस बजे तक चलेगा। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार ने बताया कि किन कारणों से बदलाव हुआ, यह जानकारी नहीं है। लेकिन अब यह आयोजन परेड ग्राउंड खेल मैदान में होगा।

परेड ग्राउंड शहर के बीच में है। धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भक्तों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है। दून में उनका दरबार पहली बार लगने जा रहा है। ऐसे में कार्यक्रम में भीड़ आने की उम्मीद है। इसलिए प्रशासन को परेड ग्राउंड में कार्यक्रम को लेकर काफी मशक्कत करनी होगी। खासकर यातायात को लेकर बड़ी चुनौती होगी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में देहरादून के साथ ही उत्तराखंड और आसपास के राज्यों से लोग आएंगे।

पार्किंग प्लान—
पवेलियन मैदान, रेंजर्स मैदान, लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, बन्नू स्कूल, गुरुद्वारा ग्राउंड, जीटीएम पार्किंग, द दून स्कूल और सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के अंदर

  1. विक्रम व मैजिक वाहनों के लिए डायवर्जन—
    -राजपुर रूट के सभी विक्रम बेहल चौक से सचिवालय कट से राजपुर रोड से यू-टर्न लेकर वापस किया जाएगा।
    -पांच नंबर रूट व आठ नंबर रूट के विक्रम रेलवे गेट से भेजे जाएंगे।
    -प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम को बिंदाल तिराहा से लौटा दिया जाएगा।
    -दो नंबर रूट के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे।
    -तीन नंबर रूट के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगे।
  2. बैरियर प्वाइंट—
    सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, बिंदाल तिराहा, बल्लूपुर चौक, किशन नगर चौक, आराघर टी जंक्शन, तहसील चौक, प्रिंस चौक और बुद्धा चौक।
  3. सिटी बस के लिए डायवर्जन—

-रायपुर रोड से आने वाली बस सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सहस्रधारा रोड, आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर भेजी जाएंगी।
-रिस्पना की ओर से आने वाली सभी सिटी बस तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर की ओर भेजी जाएंगी।
-आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड की ओर जाएंगी।

देहरादून मे 4 नवंबर को लगेगा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार, जानिए कैसे मिलेगी एंट्री


Our News, Your Views