केदारनाथ धाम पहुँची बाबा केदार की डोली, 101 कुंतल फूलों से सजा मंदिर परिसर, कपाटोद्घाटन को उमड़ा जनसैलाब

Our News, Your Views

केदारनाथ | 1 मई 2025/ भगवान शिव के पवित्र धाम केदारनाथ में आज श्रद्धा और आस्था का अद्वितीय संगम देखने को मिला। बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली आज अपने धाम केदारनाथ पहुँच गई, जहाँ हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर डोली का भव्य स्वागत किया। डोली को नव निर्मित भंडारगृह में विराजमान किया गया। यह पहली बार है जब आपदा के बाद डोली अपने भंडारगृह में स्थापित हुई है।

सुबह छह बजे गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मंदिर में पुजारी गौरी शंकर गोस्वामी और बागेश लिंग द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना, अभिषेक व श्रृंगार कर बाबा की डोली की आरती उतारी गई। इसके बाद डोली ने जंगलचट्टी, भीमबली, छानी कैंप, रुद्राप्वाइंट और बेस कैंप होते हुए केदारनाथ धाम की ओर प्रस्थान किया।

धाम पहुँचने के साथ ही कपाटोद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार सुबह 7 बजे बृष लग्न में केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। धाम को 101 कुंतल फूलों से सजाया गया है, जिसमें ऋषिकेश और गुजरात से लाए गए पुष्प शामिल हैं। इस बार मंदिर, शंकराचार्य समाधि, भैरवनाथ मंदिर और अन्य कुंडों को भी भव्य रूप से सजाया गया है।

धाम में दस हजार से अधिक श्रद्धालु पहले ही पहुँच चुके हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत देश के विभिन्न कोनों से आए भक्त बाबा केदार के कपाट खुलने के शुभ अवसर के साक्षी बनने पहुंचे हैं। गौरीकुंड, सोनप्रयाग और गुप्तकाशी जैसे यात्रा पड़ावों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है।

जिला प्रशासन ने यात्रियों के लिए ठहराव, भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की है। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने स्वयं धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी।

ड्रोन उड़ान पर सख्ती कपाटोत्सव के दौरान धाम में ड्रोन उड़ाने पर सख्ती बरती जा रही है। बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित किया गया है। ड्रोन संचालन के लिए बदरी-केदार मंदिर समिति, पर्यटन विभाग और पुलिस से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। ड्रोन नोडल अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने बताया कि तीन लोगों ने ड्रोन उड़ाने की अनुमति मांगी है और प्रक्रिया जारी है।

तिलवाड़ा में यातायात व्यवस्था के निर्देश चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन को देखते हुए तिलवाड़ा में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य सड़क किनारे वाहन पार्किंग नहीं होगी। नियम उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में चौकी प्रभारी जावेद अली, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त सकलानी समेत अन्य अधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे।

केदारपुरी में गूंज रहे जयकारे पूरी केदारपुरी इन दिनों बोल बम, हर हर महादेव और जय बाबा केदारनाथ के जयकारों से गूंज रही है। छह महीने तक बाबा केदार यहीं अपने भक्तों को दर्शन देंगे। यह समय धार्मिक ही नहीं, आर्थिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण होता है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों में भी खासा उत्साह है।


Our News, Your Views