कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रभाव का साया मकर संक्रांति स्नान पर भी पड़ने लगा है और जिला प्रशाशन इसे लेकर सचेत हो गया है। वैसे तो प्रशासन मकर सक्रांति स्नान को पहले ही प्रतिबंधित कर चुका है वहीं अब श्रदालुओं को जिले के अंदर आने और गंगा घाटों तक पहुंचने से रोकने के लिए भी तैयार हो गया है।जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने सभी उपजिलाधिकारियों को बॉर्डर से ही श्रदालुओं को वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। इनके अलावा मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांट दिया है।इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट को हरकी पैड़ी क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाने ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है। हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों तक श्रदालुओं को नही जाने दिया जाएगा।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here