मार्च का महीना आज से शुरू हो गया है, और अगर आपने अपने बैंक संबधी कार्य पुरे नहीं किये है तो इस माह आपको इस समस्या से दो-चार होना पड़ेगा, महाशिवरात्रि, होली और यूपी में चुनाव को लेकर मार्च में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कैलेंडर सूची के अनुसार मार्च महीने में बैंक में 13 दिन छुट्टी रहेगी। इन 13 में से 7 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की कैलेंडर सूची के अनुसार हैं, जबकि शेष छुट्टियां सप्ताहांत शनिवार और रविवार की हैं।
ये है मार्च 2022 में बैंक अवकाश पूरी लिस्ट-
1मार्च-चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर,अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची,भोपाल, भुवनेश्वर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, लखनऊ में महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी।
3 मार्च- गंगटोक में लोसर की छुट्टी रहेगी
4 मार्च- आइजोल में चपचार कुट के कारण बैंक बंद रहेंगे
6 मार्च- रविवार की अवकाश
12 मार्च- दूसरा शनिवार का अवकाश
13 मार्च- रविवार का अवकाश
17 मार्च- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में होलिका दहन पर बैंक बंद रहेंगे
18 मार्च- चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, भोपाल, भुवनेश्वर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, लखनऊ में होली की छुट्टी रहेगी
19 मार्च- भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में होली/याओसांग के कारण बैंक बंद रहेंगे
20 मार्च- रविवार अवकाश
22 मार्च- बिहार दिवस पर पटना में बैंक बंद रहेंगे
26 मार्च- चौथा शनिवार की छुट्टी
27 मार्च- रविवार अवकाश
त्योहार के समय में ग्राहकों को परेशानी ना हो, इस कारण बैंकों ने एटीएम में विशेष बंदोबस्त किए हैं। अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, इंदौर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में रहने वाले नागरिक ध्यान दें कि बैंक इस दिन बंद रहेंगे। वहीं राज्यवार बात करें तो महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, केरल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के अन्य शहरों में भी अधिकांश बैंक बंद रहेंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार मार्च 2022 में बैंकों में (Bank Holidays in March 2022) कुल 13 दिन की छुट्टी रहेगी. इसमें 4 रविवार की छुट्टी भी शामिल है। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 1 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) और 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। अतः बैंक ग्राहक बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही अपने जरुरी काम निपटाएं।