भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड हरिद्वार में ग्रेजुएट, टेक्नीशियन/टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिसशिप नवम्बर 2021 बैच हेतु कुल 61 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 5 शाखाओं में अप्रेंटिस हेतु मैकेनिकल/प्रोडक्शन/इंडस्ट्रियल में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 23 व टेक्नीशियन/टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के 17 पदों पर भर्ती होनी है। इलैक्ट्रिल शाखा में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 8, टेक्नीशियन/टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के 4 पदों पर भर्ती होनी है। इलैक्ट्रानिक्स शाखा में ग्रेजुएट अप्रेंटिस 4, टेक्नीशियन/टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के 1 पद पर भर्ती होनी है। कम्प्यूटर शाखा में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 1 पद पर भर्ती होनी है। मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस मैनेजमेन्ट शाखा में टेक्नीशियन/टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के 3 पद भरे जाने हैं।
योग्यता- ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप हेतु मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ब्रांच में नियमित अभ्यर्ती के रूप में दिसम्बर 2018 या इसके बाद ग्रेजुएट (B.Tech./B.E.) उत्तीर्ण हो। टेक्नीशियन/टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिसशिप हेतु मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ब्रांच में नियमित अभ्यर्थी के रूप में दिसंबर 2018 या इसके बाद डिप्लोमा उत्तीर्ण हो।
आयु सीमा- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 1.11.2021 को न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। (सामान्य वर्ग/EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग 30 वर्ष एवं 32 वर्ष (अनु. जाति/जनजाति) 40 प्रतिशत या उससे अधिक शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) अभ्यर्थियों को अपने वर्ग में अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस को एक वर्ष के लिए स्टाइपेंड 9000 प्रतिमाह, टेक्नीशियन अप्रेंटिस को 8000 प्रतिमाह तथा टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस को 7000 प्रतिमाह देय होगा।
ऑनलाइन आवेदन व अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बी.एच.ई.एल. की वेबसाइट https://hwr.bhel.com/recruitment पर लॉगइन कर सकते हैं।
One thought on “बीएचईएल हरिद्वार विभिन्न पदों पर दे रहा है अप्रेंटिसशिप का मौका, ग्रेजुएट, डिप्लोमाधारी युवा यहां करें आवेदन….”