चमोली में 27-28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट पर

Our News, Your Views

चमोली, 25 फरवरी/ मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली जनपद में आगामी 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश एवं बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने आईआरएस (इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम) से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, स्थानीय जनता को सावधानी बरतने, सुरक्षित रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

PHOTO – OM JOSHI

आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन सतर्क—

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना को देखते हुए सड़क मार्गों को जल्द सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

इसके अलावा, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराएं। आपदा प्रबंधन अधिकारी को परीक्षा केंद्रों में बर्फबारी के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया है ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

आपातकालीन संपर्क नंबर जारी—

किसी भी प्रकार की आपदा या आपात स्थिति की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, चमोली गोपेश्वर को निम्नलिखित नंबरों पर तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं:
📞 01372-251437
📞 1077 (टोल फ्री)
📞 9068187120, 7055753124

प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।


Our News, Your Views