कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को अहम जिम्मेदारी मिली है। 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसक घटना की जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत करेंगे। मुख्य सचिव ने इस संबंध में आदेश पारित कर दिये हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उक्त संबंध में आदेश पारित करते हुए कहा है कि 8 फरवरी को वनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई घटना के संबंध में शासन द्वारा मजिस्ट्रेटी जांच कराने का निर्णय लिया गया है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त जांच कुमाऊं कमिश्नर से कराने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य सचिव ने कुमाऊं कमिश्नर को 15 दिन के अंदर निष्पक्ष जांच कर अपनी आख्या शासन को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।