बीजेपी प्रत्याशी ने किया नामांकन, मंच पर भावुक हुई पार्वती दास, मुख्यमंत्री ने ढांढस बंधाया

Our News, Your Views

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास की पत्नी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जब पार्वती दास ने नामांकन पत्र दाखिल किया उस समय तो सीएम धामी मौजूद नहीं थे, लेकिन बाद में सीएम धामी अल्मोड़ा से सड़क मार्ग द्वारा बागेश्वर पहुंचे। उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान एक वक्त ऐसा आया जब प्रत्याशी अपना भाषण पूरा नहीं कर सकीं। वह मंच पर ही भावुक हो गईं तो उन्हें सीएम ने ढांढस बंधाया। वहीं बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। घोषित की गयी इस सूची में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी बताते हैं की इस सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल है।आज बागेश्वर विधानसभा सीट उप चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा मौजूद रहे। बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास के नामांकन के वक्त सीएम धामी मौजूद नहीं थे लेकिन बाद में मुख्यमंत्री धामी ने नुमाइश खेत मैदान पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बागेश्वर उप चुनाव के लिए मतदान भले ही 5 सितंबर को होगा, लेकिन जनता के इस अपार जनसमूह ने आज ही फैसला कर दिया है।

प्रत्याशी पार्वती दास ने कहा कि वह पति के कार्यों को आगे बढ़ाएंगी। इस दौरान उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया और उसे वोट देने को कहा। एक वक्त ऐसा भी आया जब वह मंच पर भावुक हो गईं और अपना भाषण पूरा नहीं पढ़ सकीं। मुख्यमंत्री स्वयं उठकर उन्हें समझाने आये और उन्हें ढांढस बंधाया। गौर हो कि भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पार्वती जी आज अपने भाषण में भावुक हो गयी थी, हम सब ने मिलकर उनको हिम्मत दी है कि वो अकेले नहीं हैं, उनके पीछे हजारों-लाखों लोग हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि दास जी के बचे हुए कामों को आगे बढ़ाया जायेगा। वहीँ मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दाल ने आज तक कोई काम नहीं किया है। वे केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं। वो चुनाव के समय लोगों को बरगलाते हैं और किसी भी तरह झूठे वादे करने से पीछे नहीं हटते।उधर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। घोषित की गयी इस सूची में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी बताते हैं की इस सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है।


Our News, Your Views