BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, गढ़वाल और हरिद्वार सीट से प्रत्याशियों का एलान

Our News, Your Views

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में उत्तराखंड की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर दिया गया है। लिस्ट के अनुसार गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी और हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन नामों के एलान के साथ उत्तराखंड में सभी सियासी अटकलों पर विराम लग गया।

 

बता दें कि पहली सूची में भाजपा ने टिहरी गढ़वाल, नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए थे। इन तीनों ही सीटों पर प्रत्याशी रिपीट किए गए थे। टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का एक और सार्थक प्रयास, राज्य की मेधावी प्रतिभाओं को तराशने और निखरने का मिलेगा अवसर


Our News, Your Views