उत्तराखण्ड में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले तोड-फोड की राजनीति शुरु हो गई है। इस जोड़-तोड़ की राजनीति में आज भाजपा को बड़ी सफलता मिली है, धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में प्रीतम पंवार ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी में मौजूद रहे। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें भाजपा सदस्यता का पर्चा सौंपा। प्रीतम यूकेडी कोटे से भी मंत्री रह चुके हैं। उन पर कांग्रेस की भी नजर थी।
MLA from Dhanolti, Uttarakhand Shri Pritam Singh Panwar joins BJP at party headquarters in New Delhi. https://t.co/wGCA0qB072
— BJP (@BJP4India) September 8, 2021