उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। कल जहां देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला पुल टूट गया तो वहीं राज्य के अनेकों मार्ग यातायात हेतु असुरक्षित हो गए हैं। वहीं आज नैनीताल- हल्द्वानी मार्ग पर भी भूस्खलन का मामला सामने आया है। यहां अत्यधिक बारिश होने कारण हल्द्वानी रोड पर डॉन बॉस्को स्कूल के पास नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से रोड क्षतिग्रस्त हुई है, इस कारण सड़क संकरी होने से यातायात में बाधा आ रही है। जिसके चलते वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस ने भी आम जनता को सावधानी बरतने की सूचना दी है।