कोरोना की तीसरी लहर के कारण एक बार जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के शुरू होने पर संशय के बादल मंडराने लगे थे। कुछ दिनों पहले ही लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद भवन का मुआयना किया था संसद में कार्य करने वाले कई कर्मचारी करोना पीड़ित हैं और कई नेता भी इस वक्त कोरोना से पीड़ित हैं।
खबरों के अनुसार संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 8 अप्रैल तक दो चरणों में चलेगा। 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संसद के दोनों सदनों में अभिभाषण होगा और इसी दिन देश का आर्थिक सर्वे भी संसद के पटल पर रखा जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ने देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर संसद भवन परिसर में उठाए गए स्वास्थ्य से संबंधित कदमों एवं अन्य तैयारियों का जायजा लिया था। संसद के करीब 400 कर्मचारियों से कोविड-19 होने के कारण रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने अधिकारियों से आगामी बजट सत्र को सुरक्षित ढंग से आयोजित करने के लिए जरूरी उपाय करने को कहा था।
गौरतलब है कि सुप्रीम सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद भवन और अब राजनीतिक गलियारे में भी करोना की एंट्री हो चुकी है वहीं गुरुवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य मलिकार्जुन खरगे कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक बुधवार को नियमित rt-pcr जांच में खड़गे के संक्रमित होने का पता चला है।