ख़बर है कि 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक टल गयी है। ख़बरें बताती हैं कि 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक अब 15 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में होगी! देश-प्रदेश के साथ-साथ कैबिनेट की बैठक पर जोशीमठ आपदा प्रभावितों की नजरें भी लगी हैं, उन्हें उम्मीद है कि कैबिनेट बैठक में उनके भविष्य को लेकर कुछ अहम फैसले लिए जायेंगे।
बैठक स्थगित होने की एक वजह तो राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की अंतिम रिपोर्ट में हो रही देरी मानी जा रही है वहीं दूसरी वजह आपदा का दंश झेल रहे जोशीमठ शहर पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) लगातार नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में पीएमओ ने 10 फरवरी को बैठक बुलाई है, जिसमें जोशीमठ की समीक्षा की जाएगी।
माना जा रहा है कि पीएमओ की बैठक के दृष्टिगत बैठक की तिथि आगे की गई है। इसमें जोशीमठ को लेकर केंद्र को भेजे जाने वाले राहत पैकेज के प्रस्ताव पर कैबिनेट मुहर लगाएगी। खबर है कि जोशीमठ को लेकर दिल्ली में एनडीएमए की मंगलवार को हुई बैठक में विमर्श किया गया। एनडीएमए के सदस्य सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वैज्ञानिकों की प्रारंभिक रिपोर्ट पर संक्षिप्त चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) जोशीमठ को लेकर प्रस्तुतीकरण भी देगा।
बता दें कि पिछले कुछ समय से दरारों का आना थम सा गया था मगर हाल के दिनों में जोशीमठ की दरारे एक बार पुनः डराने लगी हैं। पुराने घरों में दरार बढ़ने के साथ ही कुछ नए घरों में भी दरारें आई हैं। इससे लोग खौफ के साये में जी रहें हैं। वहीं चारधाम यात्रा भी जल्द शुरू होने वाली है और यात्रा के एक प्रमुख धाम बद्रीनाथ का एक प्रमुख पड़ाव जोशीमठ है।
https://themountainstories.com/a-city-fighting-for-its-existence-joshimath/9002/