500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, छह माह के बच्चे की मौत, तीन घायल

Spread the love

कुमाऊं के मर्चूला-ढोटियाल मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है, हादसे में कोटद्वार में भाजयुमो के जिला मंत्री अमित नेगी समेत उनके परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक छह माह के बच्चे की मौत हो गई है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल भेजा गया। चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम पौड़ी गढ़वाल के अमित नेगी अपनी कार में अपनी भाभी किरण नेगी, भतीजा वंश और किरण की माता सरोजनी के साथ कोटद्वार से पौड़ी गढ़वाल के आसूगांव जा रहे थे। देर शाम जैसे ही वह झिमार से डोटियाल जाने वाले मार्ग पर यात्रा कर रहे थे, कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई और करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। शल्ट पुलिस ने राहत व बचाव कार्य कर उन्हें खाई से निकालकर पास के अस्पताल भेजा। वहीं घटना की जानकारी के बाद लैंसडाउन के विधायक दलीप सिंह रावत भी देर रात घायलों का हाल जानने रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी घायलों का हालचाल जाना।


Spread the love