सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 ऐसे करें चेक

Our News, Your Views

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस वर्ष 12वीं का रिजल्ट 87.33 प्रतिशत रहा है। इस बार के रिजल्ट में 5.38 प्रतिशत की कमी आई है, वहीं लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। छात्राओं को रिजल्ट प्रतिशत 90.68 और छात्रों का प्रतिशत 84.67 रहा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट  cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं होगी।

इस साल परीक्षा में 38,83,710 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 10वीं कक्षा में 21,86,940 और 12वीं कक्षा में 16,96,770 थे। देहरादून रीजन में  80.26% छात्र पास हुए हैं। रीजन के हिसाब से त्रिवेंद्रम देश में प्रथम, बेंगलुरू दूसरे, चेन्नई तीसरे, दिल्ली वेस्ट चौथे, दिल्ली ईस्ट छठे और नोएडा 14वें स्थान पर है। वहीं लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। छात्राओं को रिजल्‍ट प्रतिशत 90.68 और छात्रों का प्रतिशत 84.67 रहा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक दिन पहले डिजिलॉकर का सुरक्षा पिन जारी किया था. सुरक्षा पिन के जारी होने के ठीक एक दिन बाद सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। जिसे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://results.cbse.nic.in से चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के बाद संभावना है कि बोर्ड आज या फिर कल सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की घोषणा कर दे।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 चैक करें इस तरह–
1-छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाएं।
2-होमपेज पर 2023 रिजल्ट के Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2023         लिंक पर क्लिक करें।
3-अब छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा।
4-रोल नंबर दर्ज करते ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
5-छात्र चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।


Our News, Your Views