जिन छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा फल से संतुष्ट न होकर कंपार्टमेंट परीक्षाओं का विकल्प भरा था और वह परीक्षा की राह देख रहे थे उनके लिए सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कम्पार्टमेन्ट परीक्षाएं आयोजित करने जा रही है। परीक्षाएं 22 सितंबर से 30 सितंबर तक होंगी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने संबद्ध स्कूलों की निर्देश जारी कर दिए हैं।
10वीं के छात्र-छात्राएं दो विषयों में परीक्षा दे सकते हैं। जबकि, 12वीं के छात्र-छात्राएं एक ही विषय में परीक्षा दे सकेंगे। एक विद्यार्थी अधिकतम दो दिन परीक्षा में उपस्थित हो सकता है। सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा में लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। छात्र छात्राओं को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। सेनीटाइजर साथ रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी। फेस पूरी तरह कवर करने के साथ हाथों में ग्लब्स भी पहनने होंगे, व उन्हें पर्याप्त सावधानी बरतनी होगी।