केजरीवाल की आप पार्टी ने प्रदेश में 70 सीटों पर लड़ने की घोषणा क्या की कि अब राज्य चुनावी मोड़ में आता नज़र आने लगा है, ऐसे में भाजपा में कुंवर प्रणव की एंट्री के साथ ही विवादों का उठना भाजपा को परेशान करने लगा है। भाजपा मे चैंपियन की एंट्री के बाद, आप और कांग्रेस का चैंपियन मुद्दे को हाथों हाथ लेना, भाजपा के लिए इस से पार पाना कठिन चुनौती बनी हुई थी ऐसे में चैम्पियन का एक और विवादित वीडियो भाजपा के लिए कोड में खाज साबित हो रहा है।
प्रदेश में आप की एंट्री और कांग्रेस का अपने अस्तित्व को बचाये रखने की लड़ाई ये दोनों चीजें भाजपा के लिए बिलकुल आसान नहीं होने जा रही है. जहाँ कांग्रेस को चैंपियन मुद्दे का आप पार्टी द्वारा हैक किये जाने का डर सताने लगा और वह भी इस मुद्दे पर जोर दिखाने लगी है वहीँ आप का नयी पार्टी नया जोश भाजपा को भयभीत करने लगा है।
बता दें कि भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के भाजपा में दोबारा शामिल होने के बाद विधानसभा क्षेत्र लौटते समय उनका एक वीडियो जबरदस्त रूप से वायरल हुआ जिसमें वह एक खुली छत की महंगी गाड़ी पर खड़े हुए हैं जिस पर काफी विवाद हुआ और विपक्ष को भी उंगली उठाने का मौका मिल गया । वह आज वीडियो प्रकरण पर अपना पक्ष रखने आये थे। उन्हें बंशीधर भगत ने अपना पक्ष रहने के लिए तलब किया था मगर वह अस्वस्थ होने के चलते मिल नही पाए, तत्पश्चात भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को नसीहत देते हुए कहा कि वह पार्टी की रीति-नीति अनुसार कार्य करें व कोई भी ऐसा कार्य न करें जिसकी पार्टी की छवि पर बुरा प्रभाव पड़े, और उन्होंने चैंपियन को विवादों से बचने की सलाह भी दी।
गौरतलब है की चैंपियन की पुनः भाजपा में एंट्री पर पहले ही सोशल मीडिया और विपक्षी पार्टयों के सवालों से परेशान भाजपा अब कुंवर प्रणव चैंपियन मुद्दे पर सख्ताई बरतने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।
कौन सा है वो वायरल वीडियो? देखिये —