काशीपुर में बवाल: बिना अनुमति निकाले जुलूस पर बवाल, पुलिस पर पथराव, एक सिपाही घायल
काशीपुर। रविवार को बिना प्रशासनिक अनुमति निकाले गए जुलूस के चलते शहर के अली खां मोहल्ले में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान उपद्रवियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस और जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में पहुंची अतिरिक्त पुलिस फोर्स ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद उपद्रवी युवक इधर-उधर भाग खड़े हुए।
इलाके में तनावपूर्ण शांति
फिलहाल मोहल्ला अली खां और आसपास के क्षेत्रों में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। एहतियातन काशीपुर समेत आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है ताकि दोबारा स्थिति न बिगड़े।
बिना अनुमति निकला जुलूस
एसपी अभय सिंह ने बताया कि नदीम अख्तर नामक व्यक्ति ने बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकाला था। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
पथराव करने वालों की तलाश जारी
पुलिस पर पथराव करने और गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है। वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही उपद्रवियों की गिरफ्तारी होगी।
मुकदमा दर्ज
एसपी अभय सिंह ने बताया कि नदीम अख्तर सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम लगातार दबिश देकर आरोपियों की धरपकड़ कर रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने काशीपुर में बैठक कर हालात की समीक्षा की है।