मुख्यमंत्री फिर दिखे एक्शन में, दून अस्पताल का किया औचक निरिक्षण, मरीजों का खाना चखा और उनका हाल जाना, देखें वीडियो—

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  आपने चिरपरिचित अंदाज में दिखे और दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन को खाकर उसकी गुणवत्ता परखी और मरीजों व परिजनों से अस्पताल के बारे में फीडबैक लिया।

देखें वीडियो—

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मरीजों की सेवा भगवान की सेवा है। मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है। सेवा भाव का होना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि इलाज के लिए आने वालों को अधिक इंतजार न करना पड़े। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो जिससे कि मरीजों के साथ साथ आने वाले उनके तीमारदारो को भी परेशानी न हो।

सीएम धामी इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू और डेंगू वार्ड का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Our News, Your Views