मुख्यमंत्री धामी ने किया सतर्कता सप्ताह का शुभारंभ, सतर्कता विभाग में सृजित किये जायेंगे 103 नये पद

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी ने आज सचिवालय में सतर्कता सप्ताह के अन्तर्गत “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विजिलेंस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विभाग द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है, उसकी माह में दो बार रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि सतर्कता विभाग में 103 नए पद सृजित करने के साथ ही विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावी रूप से और बेहतर बनाने के लिए सर्विलांस व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम का गठन किया जायेगा।

इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।

सतर्कता विभाग में 103 नए पद सृजित करने के साथ ही विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावी रूप से और बेहतर बनाने के लिए सर्विलांस व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम का गठन किया जायेगा।

साथ ही अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सतर्कता विभाग के कार्मिकों को सम्मानित भी किया।भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड हेतु की गई कार्रवाई के लिए विजिलेंस विभाग प्रत्येक माह दो बार रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ समन्वय बनाते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकजुट हों।

सतर्कता विभाग में 103 नए पद सृजित करने के साथ ही विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावी रूप से और बेहतर बनाने के लिए सर्विलांस व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम का गठन किया जायेगा।


Spread the love