मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से की भेंट, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सरकार के आला अफसरों से बैठक करने के बाद प्रदेश की तमाम विकास योजनाओं के सम्बन्ध में दिल्ली दौरे पर है। इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। एक घंटे की बैठक में सीएम धामी ने प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के कई विषयों पर चर्चा करते हुए सशक्त उत्तराखंड का रोडमैप प्रधानमंत्री के समक्ष रखा और उनका मार्गदर्शन पाया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भारत सरकार द्वारा राज्य के विकास हेतु जमरानी बांध परियोजना की स्वीकृति सहित विभिन्न बाह्य साहयतित परियोजनाओं एवं पूंजीगत परियोजनाओं हेतु विशेष सहायता योजनाओं के लिए व्यापक सहयोग प्रदान करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही राज्य को G-20 की तीन महत्वपूर्ण बैठकों का दायित्व दिए जाने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि रामनगर में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के वर्किंग ग्रुप की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित हुई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को चारधाम यात्रा, आदि कैलाश और लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम के लिए आमंत्रित भी किया। प्रधानमंत्री के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की और प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को मुनस्यारी की शॉल, उत्तराखंड में G 20 के सफल आयोजन की कॉफी टेबल बुक, एक साल नई मिसाल की कॉफी टेबल बुक, मिलेट एवं जागेश्वर धाम की प्रतिकृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में भूधंसाव से प्रभावितों को राहत और विस्थापन कार्यों की जानकारी दी और आर्थिक पैकेज की आवश्यकता भी व्यक्त की जिसमें प्रभावितों को अस्थाई राहत व आवास व्यवस्था हेतु 150 प्री फॅब्रिकेटेड घरों का निर्माण, साइट डेवलपमेंट कार्य, प्रभावित भत्ता प्रमुख है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी से हरिद्वार से वाराणसी के लिए वन्दे भारत रेल सेवा शुरू किए जाने का भी आग्रह करते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से वाराणसी के लिए वन्दे भारत रेल सेवा शुरू किए जाने का भी आग्रह करते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने राज्य में पीएमजीएसवाई -1 व 2 के समस्त अवशेष 473 कार्यों को पूर्ण करने हेतु मार्च, 2024 तक की अनुमति प्रदान करने पर विचार किए जाने का निवेदन किया। पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत राज्य में 150 से 249 की जनसंख्या वाली 407 बसावटें अवशेष हैं, जिसमें 3200 किमी लम्बी सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है, तथा अनुमानित लागत 2900 करोड़ रुपये है।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन, दलहन व तिलहन के अन्तर्गत गहत व काला भट्ट फसल के सत्य बीज के प्रयोग की अनुमति प्रदान करने का भी प्रधानमंत्री जी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे में हवाई सेवाओं के संचालन करने तथा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के दृष्टिगत हवाई अड्डे को भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय को हस्तांतरित किए जानें के लिए संबंधित को निर्देशित किए जाने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड राज्य से विशेष लगाव है ऐसे माना जा सकता है प्रधानमंत्री राज्य के विकास से संबंधित परियोजना को आर्थिक स्वीकृति दे सकतें हैं। साथ ही आपको बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी करेंगे और राज्य की समस्याओं और उनके समाधान पर सभी केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा करेंगे।


Spread the love