मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह ने दी बधाई

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है, वह आज 49 साल के हो गए हैं। धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में सपरिवार पहुंचे। जहां सीएम धामी ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

सीएम धामी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश भर में युवा संकल्प दिवस मना रही है। सोशल मीडिया पर सीएम धामी को जन्मदिन की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं देते हुए सोशल साइड एक्स पर लिखा—

गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी को शुभकामनाएं देते हुए एक्स लिखा—

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल साइड एक्स पर लिखा—

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा बदरीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तृतीय केदार तुंगनाथ, सिद्धपीठ कालीमठ में विशेष पूजा-अर्चना और हवन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के दीर्घायु तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गयी।


Spread the love