टिहरी के जखन्याली में बादल फटा, दो की मौत, कई लापता

Our News, Your Views

टिहरी जनपद के जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटा है, बादल फटने के कारण गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बह गया। सूचना मिलने पर एसडीआर एफ मौके के लिए रवाना हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टिहरी ने बताया बादल फटने के बाद दो लोगों की मौत हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा राहत बचाव कार्य जारी है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया। जिसमें होटल स्वामी भानु प्रसाद(50), उनकी पत्नी नीलम देवी(45) व पुत्र विपिन(28) लापता थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है। वहीं, लापता युवक घायल अवस्था में मिला है। उधर, कई पशु भी भारी मलबे में दबे हैं।


Our News, Your Views