उत्तराखण्ड में पुष्कर धामी मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब मंत्रियों को जनपदों का प्रभार दिया गया है। इस लिस्ट में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को रूद्रप्रयाग व चमोली जनपद का प्रभारी बनाया गया है, डॉ. हरक सिंह रावत को टिहरी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। बंशीधर भगत को देहरादून जनपद की जिम्मेदारी दी गई है। यशपाल आर्य को नैनीताल जनपद तो विशन सिंह चुफाल अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री होंगे। सुबोध उनियाल को पौड़ी जनपद का प्रभार दिया गया है। अरविन्द पांडे चम्पावत एवं पिथौरागढ़ जनपद के प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए हैं। गणेश जोश उत्तरकाशी, डॉ. धन सिंह रावत हरिद्वार, रेखा आर्य बागेश्वर, मंत्री यतीश्वरानन्द ऊधमसिंहनगर के प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए हैं।

… [Trackback]
[…] Read More on that Topic: themountainstories.com/cm-dhami-gave-the-responsibility-of-the-districts-to-the-ministers-see-who-became-the-minister-in-charge-of-your-district/4057/ […]