सीएम धामी ने शहीद श्रीदेव सुमन को दी श्रद्धांजलि, कहा-श्रीदेव सुमन का जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा

Spread the love

आज राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक भूख हड़ताल करने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर याद किया गया। इस दौरान सरकारी, गैर सरकारी और विभिन्न संगठनों ने टिहरी रियासत के विरुद्ध आंदोलन करने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि मनाई गयी। अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर आज प्रदेशभर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जनक्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि पर कैंप कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन का जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन का जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया।


Spread the love