अंकिता भंडारी हत्याकांड पर पहली बार बोले सीएम धामी, माता-पिता से मिलकर उनकी मांग के अनुसार होगी आगे की जांच

Our News, Your Views

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर पहली बार बोले सीएम धामी

बोले— माता-पिता से मिलकर उनकी मांग के अनुसार होगी आगे की जांच, सबूत आए तो सरकार तैयार

देहरादून।
उत्तराखंड में लंबे समय से सुर्खियों में रहे अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विस्तृत बयान सामने आया है। प्रदेश भर में उभर रही जनभावनाओं और सीबीआई जांच की मांग के बीच मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि वह इस संवेदनशील मामले में सबसे पहले अंकिता के माता-पिता से मुलाकात करेंगे और वे जैसी जांच चाहेंगे, वैसी जांच कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बयान आज जीबी राम जी परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब देते हुए सरकार का पक्ष रखा।

पत्रकारों से बोले— सवाल खुलकर पूछें

प्रेस वार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने अंकिता हत्याकांड से जुड़े हालिया घटनाक्रम और उर्मिला सनावर के वायरल वीडियो को लेकर सवाल उठाए, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद इस विषय पर बात करना चाह रहे थे। उन्होंने कहा कि जिसके मन में जो भी सवाल है, वह खुलकर पूछे, सरकार जवाब देने को तैयार है।

SIT ने सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की

मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना सामने आने के तुरंत बाद सरकार ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था। SIT का नेतृत्व करने वाले अधिकारी वर्तमान में सीबीआई में डेपुटेशन पर तैनात हैं।
उन्होंने कहा कि SIT ने सभी तथ्यों की गहन जांच की, जिसके आधार पर कोर्ट ने अपराधियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। SIT ने सार्वजनिक रूप से यह भी कहा था कि यदि किसी के पास अतिरिक्त सबूत हों तो वे सामने लाए जाएं।

उर्मिला सनावर के वीडियो पर उठाए सवाल

उर्मिला सनावर के वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दो व्यक्तियों के बीच हुई बातचीत का मामला है, जिसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठते हैं
उन्होंने कहा कि एक ही कॉल रिकॉर्डिंग में कहीं अंकिता की आत्महत्या की बात कही जा रही है और आगे चलकर हत्या की। ऐसे में विरोधाभासी बयानों के आधार पर किसी तीसरे व्यक्ति को बदनाम करना गलत है, खासकर तब, जब उस व्यक्ति ने अपने पक्ष में सभी प्रमाण प्रस्तुत किए हों।

सबूत हों तो सरकार जांच को तैयार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा कि यदि इस मामले में एक प्रतिशत भी सच्चाई है, तो सरकार पूरी तरह से जांच के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जो लोग नए आरोप सामने ला रहे हैं, उनसे बार-बार कहा जा रहा है कि वे अपने सबूत पेश करें
यदि सबूत तथ्यात्मक पाए जाते हैं, तो जो भी उचित और कानूनी कार्रवाई होगी, सरकार उसे करने से पीछे नहीं हटेगी।

वीआईपी एंगल और चार्जशीट का जिक्र

वीआईपी एंगल के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय पहली जांच में ही सामने आ चुका था और पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट कोर्ट में उपलब्ध है, जिसे कोई भी देख सकता है कि जांच किस दिशा में आगे बढ़ी।

“आत्महत्या बताना अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र”

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता की मौत को आत्महत्या बताने की कोशिश अपराधियों को दोषमुक्त करने का षड्यंत्र प्रतीत होती है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इस संवेदनशील मामले में जनभावनाओं से खेलकर प्रदेश का माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस व्यक्ति को बदनाम किया जा रहा है, वह कानूनी लड़ाई भी लड़ेगा।

CBI जांच पर आखिरी में दिया बयान

सीबीआई जांच के सवाल पर मुख्यमंत्री ने शुरुआत में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन अंत में उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील विषय पर सबसे पहले वे अंकिता के माता-पिता से मिलेंगे
उन्होंने स्पष्ट किया कि माता-पिता जो भी चाहेंगे, सरकार वही कदम उठाएगी।


Our News, Your Views