खटीमा में सीएम धामी का भव्य रोड शो, 337.17 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Our News, Your Views

खटीमा/ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में भव्य रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री ने 337.17 लाख रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया और लाभार्थियों को चेक वितरित किए।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

विकास कार्यों का शिलान्यास—

मुख्यमंत्री ने खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण से जिला विकास प्राधिकरण अवस्थापना निधि के तहत तीन विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी—
रुद्रपुर के कल्याणपुर में 1.5 किमी सड़क के दोनों ओर पाथ-वे निर्माण (लागत: 183.77 लाख)
स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य (लागत: 67.50 लाख)
कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग निर्माण (लागत: 84.90 लाख)

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

योजनाओं से सशक्त होगा प्रदेश—

सीएम धामी ने कहा कि सरकार शहरों से लेकर सुदूर सीमावर्ती गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है। साथ ही, किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन, कृषि, बागवानी और सुगंधित पौधों की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसके अलावा, सरकार द्वारा होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना जैसी योजनाओं से स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

खेल और शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास—

मुख्यमंत्री ने बताया कि आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए नए भवन बनाए जा रहे हैं। राजकीय महाविद्यालय खटीमा में एमकॉम और एमएससी की कक्षाएं शुरू करवाई गई हैं।

खेल क्षेत्र में भी सरकार तेजी से कार्य कर रही है। 16 करोड़ रुपए की लागत से चकरपुर में खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया है, जहां 38वें राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई थीं। अब यहां खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ-साथ हॉस्टल सुविधा भी मिलेगी।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

उधम सिंह नगर में ऐतिहासिक विकास परियोजनाएं—

सीएम धामी ने बताया कि पूरे उधम सिंह नगर जिले में कई ऐतिहासिक परियोजनाएं संचालित हो रही हैं—
🔹 किच्छा में एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर बनाया जा रहा है।
🔹 खुरपिया में स्मार्ट औद्योगिक नगर विकसित किया जा रहा है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
🔹 रुद्रपुर के बागवाला गांव में 1,872 ईडब्ल्यूएस आवासों का निर्माण किया जा रहा है।
🔹 अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत टनकपुर और काशीपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कृषकों को लाभार्थी चेक वितरित किए और पर्यावरण मित्रों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

‘विकसित उत्तराखंड’ के लक्ष्य की ओर अग्रसर सरकार—

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि सरकार हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयां छू रही है और आने वाले समय में उत्तराखंड एक मॉडल राज्य के रूप में उभरेगा।


Our News, Your Views