हल्द्वानी में सीएम धामी का शक्ति प्रदर्शन: भाजपा का रोड शो, निकाय चुनाव में जीत का आह्वान

Our News, Your Views

हल्द्वानी। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी में मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में रोड शो और जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जोश से पूरा क्षेत्र भगवा रंग में रंगा नजर आया। रोड शो ने भाजपा की ताकत का प्रदर्शन किया और विरोधियों को कड़ा संदेश दिया।

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

जनसभा में मुख्यमंत्री ने गिनाई तीन प्राथमिकताएं—

तिकोनिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रोड शो में उमड़े जनसमूह ने यह तय कर दिया है कि 25 जनवरी को हल्द्वानी में कमल खिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 23 जनवरी की शाम तक पूरे जोश के साथ मेहनत करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने नए साल के लिए तीन बड़े कार्यों की प्राथमिकताएं गिनाईं:

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA
  1. निकाय चुनाव में भाजपा का परचम: सभी निकायों, नगर पालिकाओं, और पंचायतों में भाजपा की सरकार बनाना।
  2. समान नागरिक संहिता लागू करना: मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा पूरा करने की दिशा में इस माह बड़ा कदम उठाया जाएगा।
  3. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन: 28 जनवरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होगी, जिसमें पूरे देश से 10,000 खिलाड़ी उत्तराखंड आएंगे। हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में इसका समापन होना है।

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब—

रोड शो में कालाढूंगी रोड से लेकर नैनीताल रोड तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। भगवा झंडों और जय श्रीराम के नारों के बीच रोड शो में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खुली गाड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट और सांसद अजय भट्ट सहित अन्य नेता शामिल थे।

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

सीएम धामी ने रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और गुलाल उड़ाकर माहौल को जोशीला बनाया। हालांकि, रोड शो का संचालन कर रहे विनीत अग्रवाल ने गुलाल उड़ाने से बचने की अपील की, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने इसे बंद कर दिया।

भाजपा की जीत का भरोसा—

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन में जनता से भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट समेत सभी पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता का भाजपा पर अटूट विश्वास है और इस बार प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों में “ट्रिपल इंजन सरकार” बनेगी।

भव्य आयोजन, प्रचंड समर्थन—

रोड शो और जनसभा में भाजपा के दिग्गज नेता, सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट और पूर्व मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति, बुजुर्गों और युवाओं का अपार समर्थन यह साबित करता है कि जनता भाजपा के साथ है। उनका विश्वास यह सुनिश्चित करेगा कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी।


Our News, Your Views