नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड: राष्ट्रपति ने सुभाष राणा को दिया द्रोणाचार्य पुरस्कार, उत्तराखंड में गर्व और खुशी की लहर

Our News, Your Views

17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर उत्तराखंड के पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया।

देवभूमि के लिए गर्व का क्षण—

सुभाष राणा को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने पर पूरे उत्तराखंड में गर्व और खुशी की लहर है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर राणा को बधाई देते हुए कहा, “यह देवभूमि के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। सुभाष राणा ने खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है।”

सुभाष राणा का योगदान—

उत्तराखंड के नैनबाग क्षेत्र के चिलामू गांव निवासी सुभाष राणा भारतीय पैरा शूटिंग टीम के प्रमुख कोच रहे हैं। उनके निर्देशन में टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारतीय शूटिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक जीते। इससे पहले, उन्होंने चार अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण और दो रजत पदक भी अपने नाम किए।

राणा बंधुओं की शूटिंग अकादमी—

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

सुभाष राणा के बड़े भाई जसपाल राणा भी एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हैं। दोनों भाई उत्तराखंड के देहरादून जिले के पौधा में एक शूटिंग अकादमी चलाते हैं, जहां देश-दुनिया के कई खिलाड़ी प्रशिक्षण लेते हैं। इस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर मनु भाकर जैसी शूटर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है।

मुख्यमंत्री और खेल मंत्री की शुभकामनाएं—

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने सुभाष राणा को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। यह सम्मान न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

राष्ट्रपति द्वारा सुभाष राणा को दिए गए इस सम्मान ने एक बार फिर उत्तराखंड की प्रतिभा और खेल संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है


Our News, Your Views