सीमांत क्षेत्रों को सशक्त बनाने पर सरकार का फोकस – जोहार क्लब मुनस्यारी में बनेगा इनडोर स्टेडियम, मिलम में नंदा देवी मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण
पिथौरागढ़।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भारत-तिब्बत सीमा से लगे पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव मिलम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों से मुलाकात की और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में राष्ट्र सेवा निभा रहे जवानों के समर्पण, साहस और अनुशासन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में ITBP जवानों का योगदान अतुलनीय है और उनका परिश्रम पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है।
ग्रामीणों से संवाद – विकास की योजनाओं पर चर्चा
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की। उन्होंने क्षेत्र के विकास, मूलभूत सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर ग्रामीणों की राय जानी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम’ सीमांत क्षेत्रों में तेजी से लागू किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत सीमांत गांवों को सड़क, बिजली, पानी, डिजिटल कनेक्टिविटी और रोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वहां के लोग आत्मनिर्भर बन सकें।
सीमांत क्षेत्रों के विकास को मिलेंगे नए आयाम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में इन क्षेत्रों में सड़क, संचार, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा, ताकि सीमा पर रहने वाली आबादी का जीवन स्तर बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि सीमांत निवासी देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं, उनका हौसला और सहयोग अतुलनीय है।
विकास की घोषणाएं
मिलम गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कई विकास योजनाओं की घोषणा की:
जोहार क्लब, मुनस्यारी में इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा
ग्राम मिलम में नंदा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा
ग्राम बिल्जू में सामुदायिक मिलन केंद्र का निर्माण किया जाएगा
इन घोषणाओं का क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और मुख्यमंत्री का आभार जताया।
उपस्थित रहे अधिकारी और जवान
इस अवसर पर आईजी ITBP संजय गुंज्याल, ITBP के अधिकारी और जवान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री धामी का सीमांत गांव मिलम दौरा जहां जवानों के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा, वहीं क्षेत्र के विकास के लिए की गई घोषणाओं ने स्थानीय लोगों में नई उम्मीद जगाई है। सरकार का लक्ष्य सीमांत गांवों को मजबूत बनाना और वहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
