कांग्रेस का सचिवालय कूच, भर्तियों में अनियमितता व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

Our News, Your Views

उत्तराखंड में कांग्रेस ने विभिन्न सरकारी विभागों की नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सचिवालय कूच किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में सभी विभागों में हो रही भर्तियों में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के साथ ही अपनों को रेवड़ी बांटने का काम किया जा रहा है।

राज्य में लोकसेवा आयोग की भर्तियों, पुलिस विभाग की भर्तियों और सहकारिता विभाग में हुई भर्तियों में भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना-प्रदर्शन के साथ सचिवालय कूच किया। इस बीच कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सुभाष रोड पर लगे बैरिकेडिंग पर रोक दिया। जिसके बाद कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य साथ में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कांग्रेस नेता धरने पर बैठ गए।
विधायक भुवन कापड़ी ने सरकार पर भाई- भतीजावाद और अनियमितता पर जमकर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से जो भर्तियों हो रही है उनमें भाई- भतीजावाद और घोर अनियमितता बरती जा रही है।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर आरोप लगाए कि करीब दस हजार पद विभिन्न विभागों में रिक्त हैं।सरकार ने जिन रिक्तियों की परीक्षा आयोजित की उनके परिणाम घोषित नहीं किए है। जिन परीक्षा के परिणाम जारी किए गए उनमें चहेतों को मौका दिया गया है। ऐसे में आम युवा आज खुद को खुद को ठगा महसूस कर रहा है। वहीं विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड सेवा चयन आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, संदीप चमोली, मोहन भंडारी आदि मौजूद रहे।

Our News, Your Views